IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, इस दिन हो सकती है पाकिस्तान से टक्कर

Meghraj Chouhan
Published:

इंडियन क्रिकेट टीम का 2024 का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम लीग स्टेजे में अजेय रही थी। मगर फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। सभी भारतीय फैंस और खिलाडी इस हार को भूलाना चाहेंगे। इसके साथ ही खिलाडी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुट चुके है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल के जून में होना है। टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल के तुरंत बाद 4 से 30 जून के बीच होना है। भारत के लिए ये ICC ट्रॉफी जितने का एक सुनहरा अवसर है। मगर इसका अभी कोई आधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है। हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का शेड्यूल सामने आया है।

सूत्रों के हवाले से भारत का पहले मैच 5 जून को होने है। इस दिन वह आयरलैंड से मुकाबला करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला होगा जो भारत का टूर्नामेंट का दूसरा मैच होगा। इसके बाद 12 को यूएसए और 15 जून को कनाडा से मुकाबला होना है। इस बार के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए को मिली है।