MP

IND vs PAK : वर्ल्डकप में भारत की तीसरी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 14, 2023

IND vs PAK : 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है 12 साल बाद एक बार फिर भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। इस बार भारत में ही सारे मुकाबला वर्ल्ड कप के खेल जाना है। भारत अब तक दो मुकाबले जीत चुकी है। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजरे रहती है।

भारत में पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण दिया। पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई हालांकि बाबर आजम और रिजवान ने पारी को थोड़ा संभाल लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सके और 191 पर अलाउट हो गई।

IND vs PAK : वर्ल्डकप में भारत की तीसरी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

टीम इंडिया की तरफ से सभी गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मैदान जमने नहीं दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या भी अपना ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नजर आए और उन्होंने भी 2 विकेट लिया।

रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट लिया। सभी गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरू से ही आक्रामक नजर आई कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर से ही अटैक करते हुए नजर आए बीमारी से उठकर मैच खेलने पहुंचे शुभमन गिल अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं चला सके और उन्होंने 16 रन बनाकर अपना विकेट दबा दिया।

इसके बाद पारी को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संभाला लेकिन विराट कोहली भी ज्यादा लंबा स्कोर नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर वह भी पेवेलियन लौट गए इसके बाद मैदान पर श्रेयस अय्यर आए और दोनों ने मिलकर पारी को संभाला। रोहित शर्मा विकेट गिरने के बावजूद भी पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर धुलाई करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा ने 6 चौके और 6 छक्के की मदद से शानदार 86 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली।