IND vs PAK: एशिया कप में आज फिर भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर, फेन्स कर रहे शाम का इंतज़ार

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 4, 2022

एशिया कप 2022  में सुपर-4 राउंड शुरू हो चुका है. इस राउंड के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी. आज (4 सितंबर) इस राउंड के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे आमने-सामने होगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान दुबई के मौसम का मिजाज और पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे एंट्री मिल सकती है? यहां जानें..

पिच और वेदर रिपोर्ट: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को होने वाले मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. रात में यहां हल्की औंस होती है, जो बाद में गेंदबाजों के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी करती है. वैसे पिछले कुछ दिनों में यहां औंस इतना बड़ा फैक्टर साबित नहीं हो रही है. ओवरऑल यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देती है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों और फिर स्पिनर्स को मदद मिलती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान होती है. टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है. मौसम की बात करें तो दुबई में इस वक्त बहुत गर्मी है. यहां मैच के दौरान भी तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा.

IND vs PAK: एशिया कप में आज फिर भारत-पाकिस्तान की कड़ी टक्कर, फेन्स कर रहे शाम का इंतज़ार

 

 

रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. आवेश खान को भी वायरल फीवर है. ऐसे में भारतीय टीम में दो बदलाव पक्के हैं. उधर पाकिस्तानी टीम से भी शाहनवाज दहानी बाहर हो चुके हैं.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, हसन अली.