IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ अहमदाबाद में भारत का चौथा टेस्ट देखने जाएंगे PM मोदी, 200 से अधिक पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात

Pinal Patidar
Published:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ अहमदाबाद में भारत का चौथा टेस्ट देखने जाएंगे PM मोदी, 200 से अधिक पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात

अहमदाबाद में गुरुवार, 9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), जिनके नाम पर मोटेरा में पुनर्निर्मित स्टेडियम का नाम रखा गया है, ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस (Anthony Albanese), जो 8 से 11 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर होंगे, के साथ टेस्ट मैच देखेंगे। इस दिन 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।

अहमदाबाद का यह स्टेडियम इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है जो अभी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम पर दर्ज है। एमसीजी के नाम इस अभी एक दिन में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओफरेल ने कहा, ”दोनों देशों को बांधने वाली चीजों में से एक क्रिकेट है और अहमदाबाद में मैच के एक दिन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को देखना बहुत अच्छा होगा।”

Also Read – होली के रंग में रंगी भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित और विराट हुए लाल-पीले, देखें वीडियो

भारत ने नए मोटेरा मैदान में खेले गए दोनों टेस्ट जीते लेकिन 2021 में इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया था। टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्ट जीतकर लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हराकर 1-2 से सीरीज में वापसी की।