MP

IND vs AFG : वर्ल्डकप में टीम इंडिया की दूसरी धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 11, 2023

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है, जहां अफगानिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य रखा है।

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने काफी बेहतरीन शुरुआत दी है। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 131 रन की शानदार पारी खेली। इस शतक के साथ ही उन्होंने क्रिकेट के कई दिग्गजों को पीछे भी छोड़ दिया है। शतक बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

IND vs AFG : वर्ल्डकप में टीम इंडिया की दूसरी धमाकेदार जीत, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम पर हो गया है। इसी के साथ उन्होंने छक्कों का रिकॉर्ड भी बना लिया हैं। इशान किशन भी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए 47 रन बनाए। विराट कोहली 55 रन की नवत पारी खेली श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए।

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 273 रन के स्कोर को 15 ओवर पहले यानी की 35 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और केवल दो विकेट ही टीम इंडिया ने गवाए। 8 विकेट से टीम इंडिया ने वर्ल्डकप में अपनी दूसरी धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। अब अगला मुकाबला भारत का पाकिस्तान के साथ में होने वाला है।