IND vs AFG T20: इंदौर पहुंचे विराट कोहली, 14 जनवरी को खेला जाएगा मुकाबला

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 13, 2024

IND vs AFG T20: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी 20 मैच के चलते भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज शनिवार को इंदौर पहुंचे है। विराट कोहली एयरपोर्ट पर आए और यही से होटल के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि 14 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार यानी 14 जनवरी को टी-20 मैच सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। विराट कोहली से पहले दोनों टीमें शुक्रवार शाम को ही मोहाली से इंदौर पहुंच गई थी।

भारत ने जीता था पहला मैच

मोहाली में खेले गए T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल दर्ज की थी। वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम में इंदौर के आवेश खान भी

भारत पर अफगानिस्तान के साथ टी-20 सीरीज के लिए इंदौर के आवेश खान को टीम में लिया गया है। बता दें सीरीज के पहले मैच में आवेश को नहीं खिलाया गया था। अब देखना ये होगाकि आवेश खान को 14 जनवरी को उनके घरेलू मैदान पर होने वाले मैच में खिलाया जाएगा या नहीं।