कोरोना के नए मामलों में दिखी फिर बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 2.11 लाख केस

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 27, 2021
corona cases in india

बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के बढ़े आंकड़े एक बार फिर खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 11 हजार 275 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3841 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 73 लाख 57 हजार 38 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 24 लाख 15 हजार 761 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 46 लाख 26 हजार 14 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 15 हजार 263 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है.