रायपुर में CA पर IT की रेड, देश में 50 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

Shivani Rathore
Published:
रायपुर में CA पर IT की रेड, देश में 50 से अधिक जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी

UP Income Tax Raid : उत्तरप्रदेश, दिल्ली और कोलकाता समेत देश में लगभग 50 जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने यहां एक चार्टेड अकाउंटेंड के घर और ऑफिस में छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम उनके निवास स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर आज सुबह छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी रायपुर के चार्टेड अकाउंटेंड सतेंद्र जैन के तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेसीडेंसी में की गई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि चार्टेड अकाउंटैंड सतेंद्र जैन का बेटा विपुल जैन और बेटी ऋतु जैन के नाम सोलर प्लांट का सरकारी सप्लाई का बिजनेस भी है।