तमिलनाडु : शैक्षणिक समूह के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 150 करोड़ जब्त

Shivani Rathore
Published on:

बुधवार को तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज चलाने वाले एक शैक्षणिक समूह पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी किया।आयकर विभाग ने एक साथ 22 ठिकाने पर छापा मारा। इस छापेमारी में विभाग को 5 करोड़ रुपये नकदी मिले है और करीब 150 करोड़ की बिना हिसाब-किताब वाली रकम का पता चला है। यह छापेमारी कल रात तक चलती रही। यह समूह इरोड के स्कूल-कॉलेज से जोड़ी हुई है और विभाग को ये शिकायत मिली थी कि इनमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है।

इन शहरों में पड़ा छापा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयम्बटूर, इरोड, चेन्नई और नमक्कल स्थित करीब 22 ठिकानों पर छापे मारे है। और इनमें एक सिविल कॉन्ट्रैक्टर का ठिकाना भी शामिल है। विभाग को किसी ने शिकायत किया था कि इन संस्थानों में स्टूडेंट्स से जो फीस ली जाती है, उनको उचित तरीके से बहीखातों में नहीं दिखाया जा रहा है।

150 करोड़ का कोई हिसाब नहीं
छापेमारी से पता चला है कि सिविल कॉन्ट्रैक्टर के नाम से फर्जी लेबर चार्ज, सामग्री खरीद आदि दिखाकर अपने खर्चों को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता था। 150 करोड़ की बिना हिसाब-किताब की रकम का पता इस छापेमारी से मिला है।