राज्यसभा में भी किसान बिल पास, विपक्ष ने की तोड़-फोड़

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 20, 2020
rajyasabha election

नई दिल्ली। कृषि सुधार बिल की आज राज्यसभा में पेश किया गया जहां ये बिल पास हो गया। केंद्र सरकार ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में कृषि से जुड़े तीनों बिल पेश किए।

कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक, कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक रविवार को राज्यसभा में ध्वनि मत से पास हो गए। बिल के पास होने से पपहले सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। गौरतलब है कि तीनों बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुके हैं।

बिल की पेशकश सदन में केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर ने की। बिल की पेशकश के बाद सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। यहीं नहीं टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी।

डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ दिया। इसके अलावा माइक को भी तोड़ दिया । बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि सुधार बिल पर देशभर में विरोध हो रहा है।

यहीं नहीं केंद्र सरकार में गठबंधन की विधायक हरसिमरत कौर ने इस विधेयक के विरोध में इस्तीफा तक दे दिया है।