IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Simran Vaidya
Published:

IMD Rain Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम में हुए बड़े फेरबदल को देखते हुए अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान जताया हैं। वहीं कुछ राज्यों में तूफानी वर्षा का अलर्ट लगातार बरक़रार रहेगा। मौसम विभाग के अनुरूप आगामी कुछ दिनों में असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत में धुआंधार बारिश का दृश्य देखने को मिल सकता है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज मंगलवार को भी अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तूफानी से मूसलाधार भारी वृष्टि का संकेत जताया गया हैं। ओडिशा, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, लक्ष्यद्वीप में भी आज मामूली से भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, बिहार, झारखंड, दक्षिणी गुजरात और पूर्वी यूपी में भी कुछ एक जगह पर सामान्य बारिश का अंदेशा जताया गया है। दक्षिण भारत में उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में सामान्य से भारी बादलों की गर्जना का अलर्ट जताया गया हैं तो कही कही भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।बिहार में 19 जिलों में मामूली बारिश, एमपी में 10 जिलों में हल्की बारिश और छत्तीसगढ़ में एक या दो जगहों पर सामान्य से तेज बरसात के संकेत जताए गए है।

बिहार में इन जिलों में अलर्ट जारी

IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

दरअसल मौसम विभाग ने बिहार के कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में तेज बरसात के विषय में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर तक मौसम स्पष्ट रहेगा। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 29-30 अगस्त और एक सितंबर के बीच तूफानी वर्षा होने की आशंका जताई गई है।

हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में तीन सिंतबर तक मौसम स्पष्ट बना रहेगा। अधिकंश जगहों पर धूप खिली रहेगी, जिससे टेंपरेचर में भारी वृद्धि देखी जाएगी। इसी के साथ शिमला में अगले 24 घंटे के बीच बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला सिरमौर, सोलन, में अधिकतर जगहों पर भारी तबाही का अनुमान जताया गया है। असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम समेत त्रिपुरा में तूफानी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में बाढ़ और भूस्खलन की भविष्यवाणी भी कर दी गई है। मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे तक मौसम के इसी प्रकार बना रहने का अंदेशा जताया गया है। साथ ही लोगों को सावधान रहने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।

IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार बरक़रार है। IMD मौसम स्पेशलिस्ट ने मीडिया को बताया कि सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों के कुछ एक भागों में तूफानी वर्षा की आशंका जताई है। हिमाचल प्रदेश में इस वर्षाऋतु में तीन बार तूफानी वर्षा देखने को मिली। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय ने मंगलवार को एक बार फिर आफतभरी बारिश की भविष्यवाणी जारी कर दी है। साथ ही राज्य में 30 अगस्त तक तूफानी बारिश का अंदेशा जताया गया हैं।

पूर्वोत्तर भारत

IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

IMD के द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया हैं कि आज और एक सितंबर को असम और मेघालय, जबकि 31 अगस्त और एक सितंबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मामूली से भारी वर्षा से लेकर व्यापक बरसात, आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ जगहों पर भारी वृष्टि होने की आशंका जताई गई है।

पूर्वी भारत

IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 29-30 अगस्त और एक सितंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप ग्रुप में मामूली से भारी रूप से धुंआधार वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ भिन्न-भिन्न जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

दक्षिण भारत

IMD Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मामूली से भारी वर्षा के साथ कहीं कहीं तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के बीच देश के बचे शेष भागों में सामान्य वर्षा की आशंका जताई गई है।