आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था विश्वस्तर पर होगी और भारत की ताकत बढेगी

आज एसोसिएशन में प्रदेश प्रभारी भाजपा मध्यप्रदेश मुरलीधर राव ने उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले 25 वर्ष इंदौर के स्वर्णिम विकास का काल रहने वाला है। आपने अपने अनुभव एवं प्रदेश की उन्नतशील गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए कहा कि प्रदेश में फार्मा, शिक्षा, बायोटेक्नॉलोजी का हब बनने की ताकत है और प्रदेश उसी दिशा की ओर अग्रसर है जिसमें हमारे उद्योगों की बड़ी भूमिका है इससे ही हम अनुमान लगा सकते है कि भारत की अर्थव्यवस्था आने समय में विश्वस्तरीय होगी और भारत की सफलता के मुल सुत्र एवं सबसे बड़ी भूमिका में यहां के उद्योग महत्वपूर्ण होगे।

आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था विश्वस्तर पर होगी और भारत की ताकत बढेगी

आपने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अब इन्क्रिमेंटल ग्रोथ के बारे में सोचना चाहिए और उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। आपने उद्योगों से आव्हान किया की आपकी जो भी सरकार से उचित मांगे है उन्हें मुझे देवे मैं उन्हें धरातल पर लाने का पूर्ण प्रयत्न करूंगा। अध्यक्ष  योगेश मेहता ने  मुरलीधर राव जी का स्वागत करते हुए उनका सभा में परिचय कराया तथा आपकी कार्यशैली से सभी उद्योगपतियों को अवगत कराया।

आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था विश्वस्तर पर होगी और भारत की ताकत बढेगी

आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था विश्वस्तर पर होगी और भारत की ताकत बढेगी

इस अवसर पर  मुरलीधर राव  का विभिन्न संगठनों से पधारें अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारियों ने जिनमें आयरन एंड स्टील एसोसिएशन, मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स, प्लास्टिक रिप्रोसेसे ग्रेन्युअल एसोसिएशन, पोलोग्राउंड औद्योगिक संगठन, पालदा औद्योगिक संगठन, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, इंडियन प्लास्टपैक फोरम, मध्यप्रदेश स्मॉल स्केल ड्रग एसोसिएशन, कोरुगेटेड बॉक्स एसोसिएशन, इंदौर मास्टर प्रिन्टर एसोसिएशन, इंदौर फुटवियर एसोसिएशन, अहिल्या चेबर ऑफ कॉमर्स, एआयएमपी महिला सिध्दि टीम द्वारा स्वागत किया।

इस अवसर पर हायकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरज शर्मा एवं  मनोज द्विवेदी प्रदेश संयोजक लीगल सेल बीजेपी सहित कई अन्य पदाधिकारिगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य अमित धाकड ने किया और आभार उपाध्यक्ष  दिलीप देव ने माना। कार्यक्रम में बडी संख्या में उद्योगपति एवं एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य जिनमें  अनिल पालीवाल,  मनीष चौधरी, नवीन घूत, पूर्व सचिव  सुनील व्यास,  हेमेन्द्र बोकाडिया,  प्रमोद जैन आदि ने उपस्थित होकर  मुरलीधर राव  के विचारों को सुना।

Source : PR