भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में 30 करोड़ की मंदिर भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 23, 2021

उज्जैन 23 मार्च । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर निरंतर भू माफियाओं एवं अतिक्रामको के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।आज बड़नगर रोड पर उजड़ खेड़ा हनुमान मंदिर के निकट ग्राम मोहनपुरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 395 व अन्य कुल रकबा 53 हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ से अधिक होती है का कब्जा न्यायालय के आदेश से तहसीलदार एवं उनके दल द्वारा लिया गया । जमीन पर सूचना बोर्ड लगाया गया है कि यह भूमि शासकीय कब्जे में है इस पर अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है । उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेख में श्री राम मंदिर भूमि स्वामी व्यवस्थापक कलेक्टर के नाम से दर्ज है। उक्त भूमि पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था जो आज हटा दिया गया है ।भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में 30 करोड़ की मंदिर भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा