उज्जैन 23 मार्च । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर निरंतर भू माफियाओं एवं अतिक्रामको के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है ।आज बड़नगर रोड पर उजड़ खेड़ा हनुमान मंदिर के निकट ग्राम मोहनपुरा स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 395 व अन्य कुल रकबा 53 हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ से अधिक होती है का कब्जा न्यायालय के आदेश से तहसीलदार एवं उनके दल द्वारा लिया गया । जमीन पर सूचना बोर्ड लगाया गया है कि यह भूमि शासकीय कब्जे में है इस पर अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है । उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेख में श्री राम मंदिर भूमि स्वामी व्यवस्थापक कलेक्टर के नाम से दर्ज है। उक्त भूमि पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था जो आज हटा दिया गया है ।
morescroll trendingअन्य राज्यदेशमध्य प्रदेश

भू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में 30 करोड़ की मंदिर भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा

By Rishabh JogiPublished On: March 23, 2021
