जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालु ने किया सोने-चांदी का दिल खोल कर दान, प्रशासन ने दी जानकारी 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 17, 2021

भगवान जगन्नाथ मंदिर में हाल ही में एक भक्त ने बसंत पंचमी के दिन करीब चार किलोग्राम से अधिक का सोना और तीन किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवर दान में दिया है। इस बात की जानकारी खुद श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने दी है। इस संदर्भ में श्रद्धालु के एक प्रतिनिधि ने एसजेटीए के प्रमुख कृष्ण कुमार से मुलाकात भी की।


साथ ही मंदिर कार्यालय में ये बहुमूल्य आभूषण उन्हें सौंप दिए। इस दौरान वहां पर कुछ प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य और अधिकार भी मौजूद थे। वहीं कुमार ने बताया, श्रद्धालु ने आग्रह किया है कि उनका नाम प्रकट नहीं किया जाए क्योंकि वह इस दान के लिए प्रचार नहीं चाहते हैं।

जानकारी के अनुसरा, जो सोना और चांदी दान में आय है वो करीब 4.858 किलोग्राम सोने के और 3.867 किलोग्राम चांदी के आभूषण हैं। इसको लेकर उन्होंने बताया है कि ये सभी आभूषण भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा एवं भगवान जगन्नाथ के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं जिनका इस्तेमाल विशेष पूजा के मौके पर किया जाएगा। स्वर्ण आभूषणों में झोबा, श्रीमुख एवं पद्म शामिल है जो तीनों मूर्तियों के लिए है।