MP

बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- ‘मुख्यमंत्री अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए साधु-महाराजाओं को…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 19, 2024

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने 19 मई को इंडिया ब्लॉक की आलोचना करते हुए कहा कि वह भ्रष्ट लोगों को जेल से बाहर नहीं रहने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 मई को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी दी। उन्होंने एक राजनीतिक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बोलते हुए कहा, “मैं अब भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर नहीं रहने दूंगा… मोदी आपको 4 जून के बाद एक और गारंटी दे रहे हैं।” उन्होंने विशेष रूप से साफ किया कि जब उनकी सरकार फिर से बनेगी, तो भ्रष्ट लोगों को अपना पूरा जीवन जेल में बिताना होगा।

‘बंगाल की बेटियां अपने वोट से TMC को ध्वस्त कर जवाब देंगी’

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली ममता बनर्जी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बंगाल की बेटियां अपने वोट से टीएमसी को ध्वस्त कर जवाब देंगी।

बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- 'मुख्यमंत्री अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए साधु-महाराजाओं को...'

‘अपने शाहजहां’ को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं। जिस तरह की भाषा वे (TMC) उनके लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, बंगाल की बेटियां इसे नष्ट करके टीएमसी को जवाब देंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वोट बैंक को खुश करने के लिए इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, भारत सेवाश्रम संघ को धमकी दे रही हैं।