मोदी कैबिनेट के अहम फैसले, विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री E-Bus सेवा को मिली मंजूरी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 16, 2023

नई दिल्ली: बुधवार को हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर निर्णय लिए गए हैं, जिसमें विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री E-Bus सेवा को मंजूरी मिल गई है बता दें कि, इस मंजूरी के बाद अब तकरीबन 10000 नई इलेक्ट्रॉनिक Bus शुरू की जाएगी। जिसके लिए सरकार 57613 करोड रुपए खर्च करने वाली है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री E-Bus का ट्रायल देश के 100 से ज्यादा शहरों में होगा। गौरतलब है कि, देश तेजी से इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की ओर बढ़ रहा है। आज कई कंपनियां भारतीय बाजारों में अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में अब यातायात व्यवस्थाओं में भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन का उपयोग करने की और सरकार लगातार अपने कदम बढ़ा रही है। ऐसे में यहां एक बड़ी पहल मानी जा रही है।