IMD Alert : अगले 48 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शनिवार से ही भीषण गर्मी के बाद कई मैदानी राज्यों में जोरदार बारिश के बाद गर्मी से राहत देखने को मिल रही है। वहीं इस बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने देश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अनुमान जारी कर दिया हैं।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

IMD Alert : अगले 48 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छिटपुट बौछारें और गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 28 अप्रैल से गुजरात के कई हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में क्या रहा मौसम का हाल

IMD Alert : अगले 48 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : अगले 48 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो 25 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही बीतें दो दिनों से बारिश देखने को मिल रही है। हालाँकि आज सारा दिन आसमान साफ़ तथा धूप खिली रही लेकिन बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम में भी तेज हवा चल रही है।

IMD के अनुसार, 26 से 27 अप्रैल के दौरान मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की संभावना जताई है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर हिमाचल में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। वही मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में मामूली बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें देखने को मिल सकती है।

IMD Alert : अगले 48 घंटो में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी धूलभरी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Also Read : MP चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव, केजरीवाल ने इन 4 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल सिक्किम छत्तीसगढ़ में आज ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम मध्य प्रदेश, मध्य में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अगले 5 दिनों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में 28 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।