IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों लगातार बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 6 मई के बाद एक बार फिर बारिश का ये सिलसिला जारी हो सकता है। दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। जिस वजह से आने वाले 48 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो आज सुबह के समय अलग अलग हिस्सों में काफी धुंध छाई हुई थी जिस वजह से तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कल भी आसमान में बादल छाएं रहेंगे तथा मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग ने 6 मई से एक बार फिर बार का दौर शुरू होने की संभावना व्यक्त की है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, 6 मई के आसपास हमारे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा। जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र निर्मित होने की वजह से 9 मई को इसका असर देखने को मिलेगा। इस चक्रवात का असर अंडमान के दीप समूह सहित उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार, झारखंड में देखने को मिलेगा।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Also Read : उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में प्रत्याशी का लेटर हुआ वायरल, प्रचार में रशियन डांस करवाने की रखी मांग

मौसम प्रणाली की बात करें तो 8 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा। जिसके कारण इसके चक्रवाती तूफान में बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, इस साइक्लोन का नाम “मोका” रखा गया है। वहीं मौसम विभाग ने ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।

IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी दोपहर को ते धुप के बाद शाम का मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गयी है। जिस वजह से राजधानी के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही आज भी न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री तथा अधिकतम 21 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अभी आसमान में बादल छाये हुए है जिस वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है।