IMD Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से अगले कुछ घंटो में इन जिलों में होगी धुंआधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 27, 2024

IMD Rainfall Alert: पिछले कुछ दिनों में मौसम ने एक बार से करवट ली है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होनेकी वजह से आने वाले मार्च महीने में तेज बारिश का सिलसिला शुरू ही सकता है। आपको बता दें भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस बात की भविष्यवाणी भी की है। IMD के मुताबिक बता दें आने वाले एक स दो दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को काफी प्रभावित करेगा। इस पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के साथ अन्य क्षेत्रों में हल्की बूंदा बांदी होने की आशंका जताई गई है।

इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 29 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नाव न चलाने की सलाह दी है। इसके अलावा मध्य भारत में राजस्थान, उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर भारत में बिहार में भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

IMD Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से अगले कुछ घंटो में इन जिलों में होगी धुंआधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटो में झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं दूसरी और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने के आसार बन रहे है। इसके अलावा सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है।