IMD Alert: अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published:

देश में पिछले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से लगातार राज्यों के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना तथा कई राज्यों में बादल छाये रहेंगे। वहीं आने वाले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बिजली और बादलों की गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।

IMD के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

IMD Alert: अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही मार्च की शुरुआत से ही मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें, आने वाले कुछ दिनों में मौसम में कुछ ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट महसूस की जा रही है। हालांकि बारिश की वजह से एक बार फिर से सर्दी वापस लौट आयी है।

IMD Alert: अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से बदलते मौसम के मिजाज ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। रविवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं इस बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उत्तरप्रदेश में भी कल मौसम लगभग ठंडा रहेगा। हालांकि राज्य में कल बारिश की संभावना काफी कम है।

Also Read : इंदौर कलेक्ट्रेट का भ्रष्टाचारी बाबू गिरफ्तार, कॉलगर्ल्स के खाते में भी पैसे करता था ट्रांसफर, 29 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें, कल यानि 23 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय हुआ जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में एक बार मौसम करवट लेगा और गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने आज जम्मू संभाग सहित हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके सहित उत्तर राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।