रामदेव बाबा के विवादित बयान पर एक्शन में आया IMA, दर्ज की शिकायत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 27, 2021

एलोपैथी मेडिसन पर टिप्पणी करने वाले योगगुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती ही नजर आ रही है। दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अभी बाबा राम देव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें बताया जा रहा है कि ये शिकायत दिल्ली के एस्टेट थाने में दर्ज कराई गई है।

बता दे, योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथी के खिलाफ एक वीडियो में खुलकर बयानबाजी की थी। उन्होंने एलोपैथी को जानलेवा, आधी अधूरी चिकित्सा पद्धति बताते हुए यहां तक कहा था कि एलोपैथी के पास तो एसिडिटी तक का स्थायी इलाज नहीं है। इस बयान के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भड़का और बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव को एक पत्र लिखा जिसके बाद योग गुरु ने अपना बयान वापस लिया है।

जानकारी के अनुसार, योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच विवाद में करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का एक ट्वीट चर्चा में रहा। दरअसल, उन्होंने एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की बहस को हिंदू बनाम ईसाई के मुद्दे से जोड़ दिया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि देश में ईसाईयत का एक षडयंत्र चल रहा है, जिसके तहत ही रामदेव पर उंगली उठाई जा रही है। हालांकि आईएमए ने इसका भी खंडन कर दिया।