भोपाल : क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला तस्कर, आरोपी पर दर्ज से पहले से कई अपराध

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 9, 2022
Indore Crime Branch

भोपाल : थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो सुभाष फाटक पुलिया के पास ब्रिज के नीचे बड़ा है जिसने बैंगनी रंग की शर्ट व काले रंग की टाउजर पैट पहना है जो हल्की हल्की दाडी व बाल बड़े रखे हुये है बाहर से पिस्टल बेचने आया है जिसके पास एक पिस्टल है। जिसे नहीं पकड़ा तो भाग जाएगा।

Read More : जम्मू-कश्मीर : गिरफ़्त में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी, बारामूला के क्रिरी से पकड़ाया

सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सुभाष फाटक पुलिया के पास ब्रिज के नीचे दबिश देकर है शकील पिता बाबू या उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 14 मोहल्ला मंडई सदर बाजार रोड शारंगपुर जिला राजगढ को एक देशी पिस्टल तथा 01 जिंदा कारतूस सहति रंगे हाथो पकडा। आरोपी से पिस्टल तथा जिंदा कारतूस को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Read More : 😍पलक तिवारी ने लहंगा पहन दिखाई पतली कमर, तस्वीरें वायरल😍

पूछताछ – प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी शकील ने बताया कि वह सारंगपुर में कपड़े की दुकान चलाता है साथ ही साथ पिस्टल सप्लाई करने का काम करता है जिसकी कीमत 20000-25000 रखता है। जैसा सौदा तय होता है वह पिस्टल सप्लाई कर देता है। आरोपी किससे पिस्टल लाता है और अभी तक कितने लोगों को पिस्टल सप्लाई किया है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता

क्र
नाम आरोपी पता
योग्यता
आपराधिक रिकार्ड
भूमिका
1.
शकील पिता बाबू या उम्र 34 साल निवासी वार्ड नंबर 14 मोहल्ला मंडई सदर बाजार रोड शारंगपुर जिला राजगढ
12वीं , पिस्टल सप्लायर सराहनीय भूमिका – थाना क्राइम ब्रांच निरी अनूप कुमार उईके निरी. सउनि अनिल दुबे, प्र आर कृष्णकांत शर्मा, प्र आर आलोक शर्मा, आर रोहित शर्मा, आर आशीष हिंडोरिया की सराहनीय भूमिका रही.