Maharashtra: ‘हम सत्ता में आए तो मुंबई को..’, उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव से पहले क्यों किया ये बड़ा दावा?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 21, 2024

Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर निशाना साधा. इस बीच ‘अडानी धारावी प्रोजेक्ट’ उनके खास निशाने पर था. ठाकरे ने कहा, ‘हम मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि लाडली बहना समेत कई योजनाओं के जरिए जनता को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है. व्यवसायी गौतम अडानी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि आज मैं एक योजना के बारे में बताने आया हूं. वह योजना है ‘लड़का उद्योगपति योजना’.

‘हम धारावी में लोगों को दोबारा नहीं बसाएंगे’

ठाकरे ने कहा, ‘हमने धारावी में विरोध प्रदर्शन किया. वहां के लोगों को 500 वर्ग फीट का घर मिलना चाहिए. सूक्ष्म व्यवसाय हर घर में चल रहा है। इसका समाधान क्या होगा? वे मुंबई का नाम भी बदलकर अडानी सिटी कर देंगे. उनकी कोशिश जारी है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा, ‘धारावी के लोगों को पात्र और अपात्र के चक्र में फंसाने की कोशिश की जा रही है अगर हमारी सरकार आई तो हम धारावी के लोगों को कहीं और नहीं बसाएंगे. धारावी में ही व्यापार के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।

‘Mumbai को अडानी सिटी न बनने दें’

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘अडानी को नहीं, धारावी को बढ़ना चाहिए. अगर अडानी ये सब पूरा नहीं कर सकता तो दोबारा टेंडर करना चाहिए. ग्लोबल टेंडर जारी किया जाए और पारदर्शिता बरती जाए. हम मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे।’

अदानी धारावी परियोजना क्या है?

भारतीय अरबपति गौतम अडानी ने पहले मुंबई के स्लम एरिया धारावी का कायाकल्प करने की बोली जीती थी। पिछले साल सितंबर में उन्होंने इस काम के लिए एक नई कंपनी बनाई. खबर थी कि अडानी ग्रुप ने धारावी के पुनर्विकास के लिए एक वैश्विक टीम का चयन किया है और इसकी जिम्मेदारी मशहूर आर्किटेक्ट हफीज कॉन्ट्रैक्टर्स को सौंपी है.

यह बोली 619 मिलियन डॉलर में जीती गई

गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह ने पिछले साल जुलाई 2023 में धारावी स्लम क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए बोली जीती थी। महाराष्ट्र सरकार ने अडानी की 619 मिलियन डॉलर की बोली स्वीकार कर ली. न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क से तीन-चौथाई आकार की मुंबई की धारावी स्लम को हॉलीवुड निर्देशक डैनी बॉयल की 2008 की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में दिखाया गया था।

धारावी की आबादी दस लाख लोगों की है

धारावी के पुनर्विकास के लिए अडानी समूह द्वारा धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड नामक एक संयुक्त उद्यम के गठन की पुष्टि करते हुए कहा गया कि यह क्षेत्र लगभग दस लाख लोगों का घर है। मुंबई के मध्य में स्थित इस क्षेत्र में, हजारों गरीब परिवार तंग बस्तियों में रहते हैं और उनमें से कई के पास साफ पानी और साफ शौचालय तक नहीं हैं। इसका पुनर्विकास कार्य दशकों से लंबित है। इसका पुनर्निर्माण एक बहुत बड़ी परियोजना है और इस पर सबसे पहले 1980 के दशक में विचार किया गया था।