एक महीने में 19 लाख को नौकरियां नहीं मिली तो सड़क पर होगा आंदोलन: तेजस्वी यादव

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 23, 2020

पटना। बिहार में नीतीश सरकार के गठन को अभी कुछ ही दिन हुए है। जिसके चलते विपक्ष ने अब रोजगार के मुद्दे पर चेतावनी दी है। उसका कहना है कि, सरकार ने इस दिशा में कदम नहीं उठाए तो बड़ा आंदोलन होगा। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने एनडीए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, एक माह के अंदर अगर 19 लाख रोजगार नहीं दिये गये तो राजद प्रदेश में आंदोलन शुरू करेगा, हम सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार देश की बेरोजगारी की राजधानी बन गया है अगर सरकार पहले महीने में 19 लाख नौकरियां नहीं देती है तो हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि, “नीतीश कुमार जी भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है। वो भीष्म पितामह इसलिए हैं क्योंकि जितने भी गुनाहगार हैं, भ्रष्टाचारी हैं उन्हें संरक्षण देना और बचाव करना उनकी पुरानी फितरत रही है।”

तेजस्वी ने कहा है कि, ऐसे बहुत कम उदाहरण होंगे, जहां तीसरे नंबर की पार्टी के व्यक्ति को किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया हो। बेशक सरकार एनडीए की हो, लेकिन राजद को भाजपा से ज्यादा वोट मिले हैं, कबा कि राजद को 23.5 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं भाजपा को केवल 20 फीसदी वोट मिले हैं।