IAS जांगिड़ ने अब तक नहीं दिए धमकी से जुड़े सबूत…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 19, 2021

भोपाल : लगातार तबादलों की वजह से मध्यप्रदेश में मशहूर हो रहे आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि किसी ने उन्हें अज्ञात नंबर से सिग्नल एप पर कॉल किया और कहा कि साधना भाभी का नाम लेकर तूने अपनी मौत बुला ली है।

इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि IAS लोकेश जांगिड़ ने धमकी से जुड़े कोई साक्ष्य अब तक नहीं दिए है।
गौरतलब हो कि जांगिड़ ने DGP को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी।

वहीं दूसरी ओर इस मामले में DGP ने DIG भोपाल इरशाद वली को दिए थे जांच के निर्देश. जिसके मुताबिक जांच में सिग्नल एप से IAS जांगिड़ धमकी देना बताया, वह सिग्नल एप हो गया अनइंस्टॉल. जिसको लेकर DIG इरशाद वली का कहना है कि सेंट्रल सर्विस एप को ईमेल कर मांगी जानकारी जिसके बाद जांगिड़ ने नहीं दिया धमकी से जुड़े कोई साक्ष्य।

हैरानी की बात यह है कि साढ़े चार साल की नौकरी में जांगिड़ का नौ बार तबादला हो चुका है। वहीं, कुछ समय पहले उन्हें बड़वानी जिले में अपर कलेक्टर के पद से राज्य शिक्षा केंद्र भेज दिया गया। ऐसे में उन्होंने बड़वानी कलेक्टर पर सवाल उठाए। साथ ही, उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। इस संबंध में उन्होंने मध्यप्रदेश आईएएस असोसिएशन के ग्रुप में अपने दिल की बात लिखी। यह चैट वायरल हो गई, जिससे राज्य की राजनीति में घमासान शुरू हो गया।