मैं केवल सोशल मीडिया के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करूंगा: उद्धव ठाकरे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 11, 2020
Uddhav thackeray

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बुधवार को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, वह केवल सोशल मीडिया और ई-मेल के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि रोशनी का पर्व घर में ही सुरक्षित तरीके से मनाएं। मालूम हो कि, देश का सबसे प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र ही है, प्रदेश में अब तक 17 लाख 26 हजार 926 मामले सामने आए हैं, जबकि 44,435 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम ठाकरे ने बयान जारी कर कहा कि, ”मैं केवल ई-मेल और सोशल मीडिया के माध्यम से दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार करूंगा। हमें खुद को सुरक्षित रखना है और अपने प्रियजनों को स्वस्थ रखना है। कोरोना योद्धा हमें महामारी से बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें उन पर बोझ नहीं डालना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि, ”दिवाली के बाद हमें स्कूल-कॉलेज शुरू करना है। हमें मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रोटोकॉल का पालन करना है।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य पर ध्यान देने की भी अपील की।