मैं कोरोना वालेंटियर अभियान: शहर के 25 स्थानों पर स्टॉल लगाकर बांटे मास्क और सेनिटाईजर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के आव्हान पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु प्रदेश में चलाये जा रहे मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा नागरिको को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम संबंधित संदेश विभिन्न साधनो जैसे शहर के प्रमुख मार्गो, चैराहो, स्थानो पर युनिपोल, होर्डिग्स, आॅटो रिक्क्षा के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

मैं कोरोना वालेंटियर अभियान: शहर के 25 स्थानों पर स्टॉल लगाकर बांटे मास्क और सेनिटाईजर

आयुक्त पाल द्वारा मुख्यमंत्री  के आव्हान पर शहर में चलाये जा रहे कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये अभियान के तहत नागरिको को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिये नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो के साथ ही 25 से अधिक आॅटो रिक्क्षा मय साउण्ड सिस्टम के कोरोना संक्रमण के बचाव व मास्क लगाने के संदेश का शहर के भीड-भाड वाले क्षेत्रो, कालोनियो, बस्तीयो, चैराहो, मार्गो पर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही नागरिको को मास्क की अनिवार्यता व महत्ता संबंधित जानकारी के युनिपोल, होर्डिग्स व फलेक्स के माध्यम से शहर के प्रमुख मार्गो, चैराहो, स्थानो पर लगाकर नागरिको को जागरूक किया जा रहा है।

मैं कोरोना वालेंटियर अभियान: शहर के 25 स्थानों पर स्टॉल लगाकर बांटे मास्क और सेनिटाईजर

इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन के लिए नागरिको में जागरूकता के साथ नागरिकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है, उसी क्रम में आज शहर के विभिन्न 25 स्थानों से नागरिको को निःशुल्क मास्क व सेनिटाजर वितरण के स्टाॅल लगाये गये है।

विदित हो कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर शहर में चलाये जा रहे मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के तहत कोरोना से लडने हेतु 100 अधिक स्थानों पर वालेंटियर बने बनाने के लिए, जिनमें वैक्सीनेशन स्वंयसेवक, मास्क जागरूकता स्वंयसेवक, मोहल्ला टोली संगठन स्वंयसेवक होम क्वारंटाईन मददगार, चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक बनने के लिये सीएम हेल्प लाईन 181 पर काॅल कर पंजीयन करा सकते है और कोरोना वालेंटियर बन सकते है।