‘मैं मुंगेरीलाल नही.. बीजेपी अब मुझे मौका नही देगी’, गोंडा में बोले बृजभूषण शरण सिंह

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 30, 2024

महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से अब कभी भी मौका नहीं मिलेगा. इससे पहले मई में जब उनसे पूछा गया था कि क्या आरोपों के कारण उन्हें चुनाव में टिकट नहीं मिला है तो उन्‍होंने कहा था, मेरे बेटे को टिकट मिल गया है। उनके बेटे करण भूषण सिंह ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिंल की थी।


गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और पिछले साल देश के शीर्ष पहलवानों के एक सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शन के बीच उन्हें महासंघ के शीर्ष पद से हटा दिया गया था. इस साल उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई और उनके स्थान पर उनके बेटे को मैदान में उतारा गया.

खुद को बताया निर्दाेष
बता दें मामले पर सुनवाई पिछले हफ्ते शुरू हुई थी. दिग्गज नेता पर यौन उत्पीड़न, एक महिला के खिलाफ बल प्रयोग और आपराधिक धमकी से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं. उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार करते हुए खुद को निर्दाेष बताया. उन्‍होंने कहा था, जब मैंने कोई गलती ही नहीं की तो मैं स्वीकार क्यों करूंगा।

मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की मांग
बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र यूपी के गोंडा जिले के दौरे पर निकले थे. वह परसपुर में रुके थे, जहां समाजवादी पार्टी के नेता ओम प्रकाश सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. वह वहां पर परिवार वालों से मिलने गए थे. पुलिस हत्याकांड पर काम कर रही है. मैं मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद की मांग करता