हैदराबाद चुनाव: कांग्रेस को लगा झटका, ख़राब प्रदर्शन की वजह से इस नेता ने दिया इस्तीफा

Akanksha
Published on:

हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में कांग्रेस के ख़राब प्रदर्शन की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दे कि, नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है। वही, बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन से बीजेपी दूसरे स्थान पर है। हालांकि अभी परिणाम नहीं आया है, मतगणना जारी है।

वही रूझानों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 57 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, या आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 49 सीटें और एआईएमआईएम 43 सीटें जीत चुकी है या उन पर बढ़त बनाए हुए है। चुनाव के अब तक के परिणाम में कांग्रेस दो सीटें हासिल करने में सफल रही है। वही, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नीत टीआरएस ने चार साल पहले हुए चुनाव में 150 वार्डों में 99 में जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी सिर्फ तीन सीटें ही जीत सकी थी।

दूसरी ओर शुक्रवार को बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि, भगवा पार्टी तेलंगाना में टीआरएस की ‘एकमात्र विकल्प’ के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि, BJP के प्रदर्शन ने इस बात की पुष्टि की है कि वह टीआरएस को मुख्य चुनौती देने वाली पार्टी के तौर पर कांग्रेस की जगह ले रही है। भगवा पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में चार सीटें जीती थी और फिर डुब्बका विधानसभा उपचुनाव में उसने सत्तारूढ़ दल को शिकस्त दी थी।

साथ ही हैदराबाद में स्थानीय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए भूपेंद्र ने कहा कि, ‘(चुनाव) परिणाम बहुत ही उत्साहवर्द्धक हैं, भाजपा का मनोबल बढ़ाने वाले हैं तथा एक तरह से यह पार्टी के लिए नैतिक जीत है। (चुनाव) परिणाम से यह प्रदर्शित होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और सुशासन के उनके मॉडल की सभी क्षेत्रों में स्वीकार्यता है।’ जब उनसे यह पूछा गया कि, 2022 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में वह स्थानीय चुनाव परिणाम को किस तरह से देखते हैं, तब उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस की एकमात्र विकल्प और उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है।’