हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट ने किया हैरान, भारत में बढ़ा भूख का संकट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 15, 2021

नई दिल्ली: भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली ‘ग्लोबल हंगर इंडेस्क 2021’ की रिपोर्ट आ चुकी हैं. यह रिपोर्ट भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रही है. इस लिस्ट में भारत 101वें स्थान पर खिसक गया है, जो 2020 के 94वें स्थान से है. हैरानी की बात है कि वह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. 116 देशों की सूची में भारत को 101वें स्थान पर जगह मिली. वहीं, पाकिस्तान 92वें, नेपाल और बांग्लादेश 76वें स्थान पर हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की जानकारी के मुताबिक, इस सूची में पांच से कम जीएचआई स्कोर रखने वाले चीन, ब्राजील और कुवैत समेत 18 देश शीर्ष स्थान पर हैं. अलग-अलग देशों में लोगों को खाने की चीजें कैसी और कितनी मिलती हैं, ग्लोबल हंगर इंडेक्स उसे दिखाने का साधन है. ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स’ का सूचकांक हर साल ताजा आंकड़ों के साथ जारी किया जाता है.