कैसे हुई घर में सेंधमारी? सैफ पर हमले के 50 घंटे बाद जांच में क्या-क्या सामने आया?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 18, 2025

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले को 50 घंटे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस अब तक हमलावर का सुराग नहीं जुटा पाई है। इस बीच, मुंबई पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है और अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश जारी है, जबकि सैफ और करीना कपूर का बयान भी दर्ज किया जा चुका है।

वो रात: सैफ के घर में घुसा अनजान शख्स

15-16 जनवरी की रात, सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस आया था। वह सैफ के बेटे जेह की दिशा में बढ़ रहा था, लेकिन नौकरानी की चिल्लाने से सैफ जाग गए और हमलावर से उनकी भिड़ंत हो गई। हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और 6 वार किए। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर के घर में आने-जाने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।

55 मिनट में क्या हुआ?

हमलावर ने सैफ के घर में 55 मिनट तक आतंक मचाया। रात 1:38 बजे वह घर में घुसा और 2:33 बजे बाहर निकला। इस दौरान सैफ और हमलावर के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें सैफ पर चाकू से वार किए गए। हमलावर ने भागने से पहले सैफ के घर की रेकी की थी और सीढ़ियों का सही रास्ता जानता था। वह एक फायर एग्जिट के जरिए वहां से भागा, जिससे पुलिस को यह शक है कि वह कोई पेशेवर अपराधी हो सकता है।

सैफ खतरे से बाहर, लेकिन आराम की जरूरत

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, सैफ की हालत अब स्थिर है। वह आईसीयू से बाहर आकर स्पेशल रूम में शिफ्ट हो चुके हैं। डॉक्टरों ने बताया कि सैफ का खून काफी बह गया था, लेकिन अब वह खतरे से बाहर हैं और उन्हें एक हफ्ते का आराम दिया गया है।

पुलिस की जांच में नई दिशा: संदिग्ध की तलाश जारी

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और बयान के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की उम्र 35 से 40 साल के बीच है और वह तगड़ा, सांवला रंग और लगभग 5 फीट 5 इंच लंबा है। हमलावर ने हमले के बाद अपने कपड़े बदल दिए थे, और अब पुलिस के पास उसकी नई तस्वीर भी आ चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित अपराध हो सकता है और हमलावर के मददगार भी हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

क्या था हमलावर का इरादा?

सैफ पर हुए हमले को लेकर एक बड़ा सवाल यह है कि क्या हमलावर केवल चोरी के इरादे से आया था, या उसका मकसद कुछ और था? सैफ के शरीर में चाकू के टुकड़े से यह लगता है कि हमलावर ने पूरी ताकत से हमला किया था। यह सवाल उठ रहा है कि क्या कोई चोर इस कदर क्रूरता से हमला कर सकता है या वह एक पेशेवर हत्यारा था।

सैफ और करीना के बयान दर्ज 

इस बीच, सैफ और करीना कपूर का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच जारी है और अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें सैफ के गार्ड, स्टाफ और सोसाइटी के लोग शामिल हैं।

मुंबई पुलिस के सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि हमलावर ने सैफ के घर की पहले भी रेकी की थी। वह सैफ के घर से अच्छी तरह वाकिफ था और हमले के बाद वहां से भागने का उसे पूरा प्लान था। पुलिस का मानना है कि हमलावर के मददगार भी हो सकते हैं और उनकी तलाश जारी है।