Indore News: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, खड़े टेंकर में घुसी कार, 6 की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 23, 2021

इंदौर: शहर के लसूड़ियां थाना क्षेत्र में हाल ही में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि तलावलीचांदा में तेज रफ्तार से आ रही कार पेट्रोल के खड़े टेंकर में पीछे से टकरा गई। जिसके बाद मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें से अब मृतकों का नाम सामने आया है।

उन सभी की पहचान ऋषि पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री कालोनी, सूरज बैरागी निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित पिता अमरसिंह निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू पिता बिष्णु बैरागी से की गई है। इस हादसे के बाद सभी की लाश पुलिस द्वारा एमवाय अस्पताल में भेजी गई है। बता दे, इस मामले को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।