हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बस को ट्राले ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 3, 2023

अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले के शहजादपुर (Shahjadapur) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, कक्कड़ माजरा गांव के पास एक ट्रक और बस की टक्कर में यह हादसा हुआ है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि, मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। यह हादसा पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे 344 पर गांव कक्कड़ माजरा (शहजादपुर) के पास हुआ। बस उत्तर प्रदेश के बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जा रही थी। घायलों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।

Also Read – सिबिल स्कोर खराब होने पर नहीं मिल रहा लोन, तो चिंता न करें, बस करना होगा ये काम

हादसा उस समय हुआ जब डबल डेकर बस सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे से आ रहे एक ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकतर लोग निर्माण कार्य करने वाले प्रवासी मजदूर थे। राहगीरों की मदद से हताहत लोगों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि बस के तीन यात्री कक्कड़ माजरा में उतर रहे थे, तभी ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी।