राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी बस, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 17, 2024

Rajasthan Bharatpur Accident: राजस्थान के भरतपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हुई है। यह हादसा भरतपुर के नेशनल हाइवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि, 4 लोगों की मौत मौके पर हो गई थी। जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और एक ट्रक की जोरदार टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया।

सभी घायलाें को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में 4 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 8 से अधिक लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना इतनी जबरदस्त है कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश प्रबंधन निगम की बस अलीगढ़ से सवारियों को भरकर भरतपुर के रास्ते होते हुए जयपुर जा रही थी।

राजस्थान के भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी बस, 7 लोगों की मौत, कई घायल

इस भीषण हादसे के बाद जयपुर आगरा हाईवे पर जाम के हालात हो गए। बस यात्रियों को रेस्क्यू करने के बाद पुलिस ने तत्काल हाईवे से हादसे के बाद फैला कचरा हटवाया। हादसा राजस्थान के भरतपुर में हलैना के पास हुआ। तेज स्पीड में आ रही बस अचानक से ट्रक में घुस गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो पाई।