सीकर में भयानक सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 6 जिंदा जले

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 14, 2024

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। चुरू-सालासर हाईवे पर फतेहपुर के पास आशीर्वाद पुलिया के पास तेज रफ्तार कार एक ट्रक से जाकर टकरा गई। हादसे में कार में आग लग गई और कार में सवार 6 लोग जिंदा जल गए।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। कार में सवार 6 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार थी और आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक में कॉटन भरा हुआ था, जिसके कारण टक्कर के बाद कार में आग लग गई।

आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया।

फतेहपुर कोतवाली एसएचओ सुभाष बिजारणिया ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।