चीन पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा- आशा है कि पीछे हटेंगे चीनी सैनिक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020

नई दिल्ली : सीमा पर भारत-चीन के बीच जारी विवाद को लेकर अब भारत के विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है. गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव द्वारा एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान अनुराग श्रीवास्तव ने कई मुद्दों के साथ ही भारत-चीन विवाद पर भी बात की.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि, हमें आशा है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का पूरी तरह से सम्मान करेगा और वह एक तरफा तरीके से यथास्थिति बदलने के लिए अन्य कोई प्रयास नहीं नहीं करेगा. श्रीवास्तव ने आगे कहा कि, भारत और चीन दोनों ही देशों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए जिससे कि सीमा पर तनाव बढ़ें. इसके स्थान पर दोनों देशों को टकराव वाले क्षेत्रों में तनाव कम करने के लिए कार्य करना चाहिए. आगे अनुराग श्रीवास्तव ने यह कहा कि, हाल ही में हुई मंत्री स्तर की वार्ता में भी यह बात सामने निकलर आई थी कि चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाएगा.