मानदेय में होगा 5000 रुपए तक का इजाफा, इन कर्मचारियों को मिलेंगे 30000 तक रुपए

नर्सरी में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी इजाफा होना है। बढ़ी हुई दर अप्रैल महीने से लागू हो चुकी है। ऐसे में 8 से 14 उम्र के खिलाड़ियों को 1500 रुपए की जगह 2000 रुपए मासिक डाइट मनी उपलब्ध कराई जाएगी

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Honorarium Hike : राज्य सरकार द्वारा एक बार फिर से कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया गया है। विभाग की ओर से इसकी मंजूरी के लिए फाइल मुख्यमंत्री के पास भी भेज दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी मानदेय में बढ़ोतरी हो सकती है।

मानदेय में 5000 रुपए तक की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाकर 30000 रुपए तक हो सकते हैं।

मानदेय बढ़ाने का निर्णय

हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों के कोच का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। खेल विभाग की ओर से इसकी मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास फाइल भेज दी गई है। जूनियर कोर्स के मानदेय वर्तमान में 20000 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 25000 रुपए किया जाना है।

कोच का मानदेय बढ़ाने भी सरकार की जिम्मेदारी

सीनियर कोच के मानदेय वर्तमान में 25000 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए तक किया जा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राज्य में खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए कोच का मानदेय बढ़ाने भी सरकार की जिम्मेदारी है।

ऐसे में मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। नर्सरी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और अभी तक प्रदेश में 1500 खेल नर्सरी स्थापित की गई है। जिनमें से 500 नर्सरी सरकारी और हजार प्राइवेट संस्थानों में शामिल है। 500 और नर्सरी बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा 4000 नर्सरींयों का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में कर्मचारियों को एक बार फिर से वेतन बढ़ाने पर बड़ी राहत मिल सकती है।

खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी इजाफा 

इतना ही नहीं नर्सरी में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी में भी इजाफा होना है। बढ़ी हुई दर अप्रैल महीने से लागू हो चुकी है। ऐसे में 8 से 14 उम्र के खिलाड़ियों को 1500 रुपए की जगह 2000 रुपए मासिक डाइट मनी उपलब्ध कराई जाएगी जबकि 15 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को डाइट मनी में 3000 रुपए मासिक दिए जाएंगे।