Honorarium Hike : मानदेय में 8000 रुपए तक की बढ़ोतरी, कर्मचारियों-शिक्षकों को राज्य सरकार का तोहफा, 2 साल बढ़ेगा कार्यकाल, खाते में आएंगे 20000 तक रुपए

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल में मानदेय पर तैनात कर्मियों शिक्षकों को राहत दी गई है। कैबिनेट ने वाई सरकुलेशन में मानदेय बढ़ाने के साथ ही उनके सत्र कार्यकाल को बढ़ाने की सहमति दे दी है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Honorarium Hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। इसके साथ ही कर्मचारी और शिक्षकों के वेतन मानदेय में बढ़ोतरी की गई है।

वेतन मानदेय में होने वाली बढ़ोतरी का सीधा सीधा लाभ शिक्षकों के वेतन पर पड़ेगा। वहीं उनके वेतन में इजाफा देखा जाएगा।

वेतन में इजाफा

उत्तर प्रदेश कैबिनेट बाई सर्कुलेशन द्वारा कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही एडेड माध्यमिक संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाया गया है। कैबिनेट बैठक में इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे मंजूरी दी गई है।

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत स्कूल में मानदेय पर तैनात हजारों शिक्षकों को राहत दी गई है। कैबिनेट ने वाई सरकुलेशन में मानदेय बढ़ाने के साथ ही उनके सत्र में कार्यकाल को बढ़ाने की सहमति दे दी है।

इतना बढ़ा मानदेय

जिसके साथ ही अब हाई स्कूल में पधारे शिक्षकों के मानदेय में 8000 रूपए का इजाफा देखा जाएगा। इसके साथ ही उनके मानदेय 12000 से बढ़कर 20000 रूपए हो जाएंगे जबकि इंटर में पढ़ा रहे शिक्षकों के मानदेय 15000 से बढ़कर 20000 रूपए करने पर कैबिनेट की सहमति बनी है। उनके वेतन में भी 5000 रूपए का इजाफा देखा जाएगा।

शिक्षकों के कार्यकाल को बढ़ाने पर भी सहमति

इतना ही नहीं एडेड और राजकीय संस्कृत विद्यालय में शिक्षकों की कमी और छात्रों की पढ़ाई पर पड़ने वाले असर को देखते हुए नियमित नियुक्ति न होने के कारण 2021 और 2023 में रखे गए और वर्तमान में काम कर रहे मानदेय आधारित शिक्षकों के कार्यकाल को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।

ऐसे में उनके कार्यकाल को शैक्षणिक सत्र 2027 तक के लिए बढ़ाया जाएगा। इस निर्णय से राजकीय संस्कृत विद्यालय में पढ़ाई कर रहे मानदेय पर तैनात शिक्षक भी लाभान्वित होंगे। उनके कार्यकाल को भी दो सत्र के लिए बढ़ाया जाएगा।