मानदेय में 30% की बढ़ोतरी, इन कर्मियों को मिलेगा लाभ, खाते में आएंगे 12300 तक रुपए

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 27, 2025
Honorarium Hike

Honorarium Hike : एक बार फिर से कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। मानदेय में बढ़ोतरी करने के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में 1000 से लेकर 3000 रुपए तक का इजाफा देखा जाएगा। इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है।

दिल्ली में उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी की अध्यक्षता में केंद्रीय अप्रेंटिसशिप परिषद के सोमवार को बैठक हुई है। जिसमें दो योजनाओं के तहत प्रशिक्षकों को देने वाले न्यूनतम मासिक मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।बता दे की वर्तमान में मानदेय 5000 रुपए से 9000 रुपए तक है, जिसे बढ़ाकर 6800 से लेकर 12300 रुपए तक किया जाना है।

अधिकारियों के मुताबिक प्रशिक्षण माध्यम में संशोधन को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में बदलाव के आधार पर आदिवासी रूप से समायोजित करने का प्रस्ताव रखा गया है। एक अधिकारी द्वारा दिए जानकारी के मुताबिक दो योजनाएं हैं।

पीएम राष्ट्रीय अप्रेंटिस से प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार का योगदान 1500 रुपए से मानदेय का 25% है जबकि सरकारी राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना के तहत मानदेय राशि का 50% योगदान करती है। इस समय मानदेय के जारी 5000 से ₹9000 रुपए तक है, जिसे बढ़ाकर6800 से लेकर 12300 रुपए तक किया गया है।

मानदेय में 30% की बढ़ोतरी

बता दे की एनएपीएस कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है। दूसरी ओर एनटीएस की शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा द्वारा लागू किया जाता है। ऐसे में बैठक के बाद जानकारी देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि विभिन्न श्रेणियां में मानदेय में 30% की बढ़ोतरी की गई है। जिससे युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अब उन्हें 6800 से लेकर 12300 तक की राशि प्राप्त होगी।