कोरोना पर गृहमंत्री का बयान, कहा- नियंत्रण में हालात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 12, 2021
narottam mishra

गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र का हाल ही में एक बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कोरोना के केस को लेकर कहा है कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं। वहीं 11 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 55 हजार 983 लोगों की जांच भी हुई हैं।


महाकाल मंदिर में युवती के डांस का वीडियो वायरल होने पर गृहमंत्री ने कहा कि युवती के खिलाफ केस दर्ज करने का उज्जैन एसपी को आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को जब हार की आशंका होती है तो कांग्रेस ईवीएम, आयोग और प्रशासन को जिम्मेदार बताती है।

बता दे, गृहमंत्री ने कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का मौन देखना हो तो कश्मीर को देखिए और कांग्रेस की राजनीति देखनी है तो लखीमपुर खीरी को देखिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू समुदाय को वोट हांसिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल गणेश जी की स्थापना करते है। वहीं ममता दीदी और प्रियंका गांधी मंत्र जाप करती है। जबकि राहुल गांधी वैष्णव माता मंदिर का दर्शन करते है।

गृहमंत्री ने अरुण यादव को नसीहत देते हुए कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय से सतर्क होने की दी नसीहत। मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा दिग्विजय और कमलनाथ जिस खेत को बटाई पर लेटे हैं एक समय के बाद दोनों लोग उस खेत को कब्जा कर लेते है।