गृहमंत्री मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- अब प्रदेश जलाना चाहते हैं…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 22, 2021
narottam mishra

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कमलनाथ की उत्पत्ति ही आग से हुई है। इमरजेंसी में वे भागीदार रहे हैं। 84 के दंगों में उन्होंने लोगों के घर जलाए, अब मध्य प्रदेश को जलाने की बात कर रहे है। आपदा में कभी तो सेवा की बात कर लीजिए कमलनाथ जी। आपको बता दे, गृह मंत्री मिश्रा ने आज दतिया जिले में मीडिया से बात करते हुए ये बात कही है।

उन्होंने कमलनाथ के एक वायरल वीडियो पर ये तीखी टिप्पणी की। दरअसल, कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में कमलनाथ मध्य प्रदेश में आग लगाने जैसे शब्द बोल रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे किसानों के अनाज खरीदी से जुड़े मसले पर बात कर रहे हैं। ऐसे में गृह मंत्री ने कहा कि हनीट्रैप की पेनड्राइव का उनके पास होना सोच के साथ ही शोध का भी विषय है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए पता नहीं कौन-कौन से दस्तावेज गायब किए होंगे। वहीं आगे मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना निरंतर नियंत्रण में आ रहा है।

अब प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 6% से नीचे 5.8% पर आ चुका है। उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध हैं, कहीं कोई कमी नहीं है, न ऑक्सीजन की, न रेमडेसीविर इंजेक्शन की, न आईसीयू की, न बेड की। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए माकूल प्रबंध किए गए हैं। अब हमारे पास ऑक्सीजन, इंजेक्शन सब सर प्लस में हैं। इंदौर, भोपाल हो या ग्वालियर अंचल सभी जगह स्थिति नियंत्रण में आ रही है। सिंगल डिजिट में आने के बाद पॉजिटिविटी रेट निरंतर कम हो रहा है।