अचानक बिगड़ी अमित शाह की तबीयत, हाल ही में दी कोरोना को मात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 18, 2020
amit shah aiims

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। हाल में ही अमित शाह ने कोरोना से जंग जीती है।

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में एक टीम उनकी देखभाल में लगी है। उन्हें हल्का बुखार था, इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है।

अचानक बिगड़ी अमित शाह की तबीयत, हाल ही में दी कोरोना को मात

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को ही अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसकी जानकारी खुद शाह ने ट्वीट कर दी थी। इसके बाद उन्हें मेदांता हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी।