अमित शाह को मिली AIIMS से छुट्टी, इस कारण हुए थे भर्ती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 17, 2020

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें गुरुवार शाम को अस्पताल से छुट्टी प्रदान कर दी गई है. पिछले कई दिनों से अमित शाह का AIIMS में उपचार चल रहा था.

बता दें कि इससे पहले अमित शाह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उपचार हेतु उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 14 अगस्त को कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अमित शाह को डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि घर पहुंचने के कुछ दिनों बाद उन्हें सांस लेने की समस्या हुई और इस लेकर उन्हें बीते शनिवार को एम्स में भर्ती कराया गया. वे इस दौरान डॉक्टर्स की एक विशेष टीम की निगरानी में रहें. आखिरकार वे आज स्वस्थ होकर घर लौट गए.