भारत की मदद के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की अपील, इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 5, 2021

भारत देश में कोरोना की इस नई लहर नहीं हाहाकार मचा रखा है, कोरोना के कारण हालात एक बार फिर बेकाबू होते जा रहे है, ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है, लेकिन देश में इस तरह कोरोना को बढ़ता देख अब विदेशी एक्टर्स भी भारत की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ा रहे है।

इस कोरोना की नई लहर से भारत में काफी लोग मर रहे है और संक्रमित भी हद से ज्यादा हो रहे है ऐसे में हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने देश में कोरोना से संक्रमित हो गए लोगों की मदद करने की अपील की है।

भारत की मदद के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की अपील, इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

भारत की मदद के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की अपील, इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने ने भारत देश में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए अपने सोशल मिडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है की, ‘भारत पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप फैल गया है, 5 दिनों से कोरोना के संक्रमण के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, आपको केवल लोगों की हेल्प के लिए डोनेट नहीं करना है, बल्कि जिस प्लेटफॉर्म से भी आप कर पाएं, उससे जागरुकता फैलाएं।”

भारत की मदद के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की अपील, इंस्टाग्राम पर लिखी पोस्ट

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ जब किसी विदेशी एक्टर ने देश की मदद की हो इससे पहले हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी और कैमिला कैबेलो ने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर लोगों की मदद करने की रिक्वेस्ट की थी, और इसके अलावा अन्य बहुत से स्टार है जिन्होंने मदद की अपील की है।