कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, छुट्टी के साथ मिलेगा वेतन का लाभ, अवकाश के आदेश जारी

आदेश जारी करते हुए सभी औद्योगिक संस्थान सहित निजी कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियोक्ताओं से अपील की गई है कि वह इस निर्णय पूरी तरह से पालन करें।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Holiday : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर से उन्हें अवकाश का लाभ मिलेगा। कर्मचारी श्रमिकों के लिए खुशखबरी आई है। आगामी 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रम विभाग ने श्रमिकों को वेतन के साथ अवकाश देने की घोषणा की है। Paid Leave मिलने से श्रमिकों को छुट्टी भी मिलेगी और वेतन भी पूरा भुगतान किया जाएगा।

आदेश जारी

बता दे की राजस्थान श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश जारी करते हुए सभी औद्योगिक संस्थान सहित निजी कंपनी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियुक्ताओं से अपील की गई है कि वह इस निर्णय पूरी तरह से पालन करें।

श्रमिकों को वेतन के साथ अवकाश देने की घोषणा

उन्होंने कहा कि यह दिन श्रमिकों के सम्मान, उनके अधिकारों को सशक्त करने की अवसर है। इसे हर्षोल्लास से मनाया जाना चाहिए। श्रम विभाग में स्पष्ट किया कि किसी भी श्रमिक का वेतन इस दिन छुट्टी के कारण नहीं काटा जाएगा।

यह फैसला लाखों कर्मचारी श्रमिक के लिए राहत भरी खबर बनाकर आया है। श्रम आयुक्त ने देश- समाज और विकास में श्रमिकों का योगदान अमूल्य को माना है और कहा है  उन्हें सम्मान देने के लिए इस तरह के पहल की आवश्यकता है। ऐसे में श्रमिकों को अब छुट्टी के साथ वेतन का भी लाभ मिलेगा और उनके वेतन नहीं काटे जाएंगे।