Holi 2024 : होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय, चमक उठेगी किस्मत, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Shivani Rathore
Published:
Holi 2024 : होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय, चमक उठेगी किस्मत, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Holi 2024 : रंगो का त्यौहार होली आने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते है. इस दिन चारो ओर लोग रंगीन रंगों में रंगे हुए नजर आते है. फाल्गुन महीने मनाया जाने वाला यह त्यौहार इस साल 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. इससे पहले 24 मार्च 2024 को होलिका दहन किया जाएगा.

देशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला ये पर्व सबसे ज्यादा उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको होली से जुडी एक अहम् जानकारी देने जा रहे है, जिससे आपको आपके जीवन में काफी बदलाव नजर आएगा.

जी हां, दरअसल, अभी तक आपने सुना होगा होली सिर्फ खेलने का पर्व होता है. परन्तु आज हम आपको होली से जुड़े कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे है, जिसे करके आप लक्ष्मी माता को खुश कर सकते है, जिससे आपके जीवन में कभी धन धान्य की कमी नहीं आएगी. तो आइयें जानते है इन उपायों में बारें में, जो आपके लिए बेहद कारगर हैं.

होलिका दहन पर करें ये चमत्कारी अचूक उपाय

Holi 2024 : होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय, चमक उठेगी किस्मत, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

1. धन की देवी मां लक्ष्मी की करें विशेष पूजा

होली खेलने से पहले करने वाले ‘होलिका दहन’ के दिन आप धन की देवी मां लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना करें, क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. इसके लिए आप इस दिन सबसे पहले सुबह उठकर माता की पूजा विधिपूर्वक करे. तत्पश्चात ब्राह्मणों को भोजन करवा कर उन्हें भेंट स्वरूप कुछ दक्षिणा भी दे. साथ ही गरीब असहाय लोगों को भी दान-पुण्य करे. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थित मजबूत होगी और आपके पास कभी धन की कमी नहीं होगी. हमेशा आपके पास बरकत बनी रहेगी.

Holi 2024 : होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय, चमक उठेगी किस्मत, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

2. सूखे नारियल से करें ये उपाय

अक्सर आपने सुना होगा होलिका दहन के दिन सूखे नारियल का विशेष महत्त्व होता है. इस दिन आप अपने ऊपर से सूखे नारियल को 7 बार घुमाकर अग्नि में डाल दे. ऐसा करने से आपके अंदर की नकारात्मकता खत्म हो जाएगी. साथ ही जीवन में आने वाली सभी परेशानियों का भी अंत हो जाएगा.

Holi 2024 : होलिका दहन पर करें ये अचूक उपाय, चमक उठेगी किस्मत, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

3. लौंग का उपाय है बेहद फायदेमंद

आपको बता दे कि होलिका दहन के दिन होलिका की अग्नि में लौंग डालने से आपको मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है. हालाँकि आपको अग्नि में लौंग के साथ साथ कपूर भी डालना चाहिए। इस दिन अगर आप ऐसा करते है तो आपकी सारी मानसिक समस्याएं दूर होगी और लंबे समय से चल रही परेशानियां भी खत्म हो जायेगी.
.