एक्टर का गिरेबान पकड़कर, जड़ दिया थप्पड़, पर्दे के ‘विलेन’ को महिला पीटा

Ravi Goswami
Published:

महिला ने तेलुगु फिल्म के खलनायक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। इसकी वजह थी फिल्म में एक्टर के विलेन के तौर पर दिखाई देना। दरअसल, हैदराबाद से यह अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।

बता दें की हाल ही में हैदराबाद से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक तेलुगु फिल्म के खलनायक पर एक महिला ने सिनेमा हॉल में हमला कर दिया। ये सब तब हुआ जब ‘लव रेड्डी’ नाम की फिल्म थिएटर में खत्म हो गई। ये हादसा एक्टर एनटी रामास्वामी के साथ हुआ, फिल्म में वह नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। यह तब हुआ जब एक्टर अपने दोस्तों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे।

दरअसल, गुरुवार रात का यह हादसा बताया जा रहा है। तेलुगु फिल्म ‘लव रेड्डी’ के एक सीन में एनटी रामास्वामी एक महिला को पत्थर मारते हुए नजर आते हैं। इसके बाद फिल्म जब ख़त्म हुई तब वे अपने दोस्तों के साथ सिनेमा हॉल में आए, तब ही महिला ने उन पर हमला कर दिया। इस पूरे मामले को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।