हिमाचल प्रदेश बन रहा पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल, मौसम में दिख रहे बदलाव

Rishabh
Published:

मनाली: हिमाचल प्रदेश ठंड के मौसम में पर्यटकों की सबसे मनपंसद जगहों में से एक है, हिमाचल की ठण्ड हर शक्श को अपनी और आकर्षित करती है जिस कारण यहाँ हर साल ठण्ड के मौसम में पर्यटकों की भीड़ लगी होती है. इस बार कोरोना महामारी के बावजूद यहाँ पर्यटकों का आना रुका ही नहीं है, जबकि एक ओर देश के कई मैदानी इलाको में ठण्ड ने हालत ख़राब राखी है, वही हिमाचल प्रदेश की ठण्ड लोगो के आकर्षण का केंद्र बन रही है. हिमाचल का मौसम कुछ यु खुशनुमा बना हुआ है दिन में तो हल्की करारी खिल रही है वही रात होते-होते ठण्ड बढ़ जाती है. पर्यटकों के लिए मौसम का यह रुख काफी पसंदीदा बन रहा है.

हिमाचल प्रदेश बन रहा पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल, मौसम में दिख रहे बदलाव

हालही में हिमाचल प्रदेश के पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए है जिसके बाद मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में मौसम करवट लेगा और 23 और 24 जनवरी जिसमें बर्फ बारी के भी आसार नजर आ रहे है. वही प्रदेश की टूरिस्ट सिटी मनाली पर्यटको के आकर्षण का केंद्र बानी हुयी है जिसके चलते पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार चल रहा है. इस बर्फ़बारी के कारण वहां के निवासियों के कारोबार में भी इजाफा हुआ है. क्योकि दिन प्रतिदिन पर्यटकों की तादाद भी बढ़ती जा रही है। ठण्ड का आधा मौसम ख़त्म हो चुका है बावजूद इसके हिमाचल के कई क्षेत्रो में अभी भी बर्फ के नज़ारे देखे जा सकते है. जिस कारण सोलांग वैली में काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश बन रहा पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल, मौसम में दिख रहे बदलाव
कई लोग यह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश केवल ठण्ड के मौसम का लुफ्त उठाने आते है और सोलंग नाला में घूमने आये पर्यटकों का कहना है कि मनाली उन्हें काफी पंसद आ रहा है. उनका कहना है कि मनाली के बारे में वह जितना सुनते आए थे, यह स्थान उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं. मनाली में काफी बर्फ है और वह बर्फ में जमकर मस्ती कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश बन रहा पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल, मौसम में दिख रहे बदलाव