Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू, 412 प्रत्याशी हैं मैदान में

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 12, 2022

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इन 68 सीटों पर कुल चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं। 8 दिसंबर को इस चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू, 412 प्रत्याशी हैं मैदान में

पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने की मतदान की अपील

देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से मतदान की अपील की है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सभी मतदाताओं से वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है।