24 घंटे में दूसरी बार हिली लद्दाख की धरती, 3.6 की तीव्रता से आए झटके

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 22, 2021
BREAKING

लद्दाख में आज सुबह फिर से भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। हालांकि इस बार इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी। दरअसल, भूकंप की जानकारी देने वाले नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि लद्दाख में शनिवार सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है।

बता दे, भूकंप के झटके कारगिल के पास महसूस किए गए हैं और इसकी गहराई जमीन के 40 किलोमीटर अंदर थी। कहा जा रहा है कि 24 घंटे में ये दूसरी बार है जब लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। क्योंकि शुक्रवार को भी सुबह 11 बजकर 2 मिनट पर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी। वहीं आज जो भूकंप आया है वो शुक्रवार की तुलना में कम तीव्रता का है। दरअसल, ये भूकंप लेह में महसूस किया गया था। इसकी गहराई 90 किलोमीटर थी। पिछले 24 घंटे में 6 अलग-अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।